हंदवाड़ा के शहीद जवानों को श्रद्धांजलि
शहीद जवानों को श्रद्धांजलि मेरी जुवां पे सबसे पहले उन्ही का नाम आता है, जिनका खून मेरे वतन के काम आता है। विडिओ लिंक - https://www.youtube.com/watch?v=ZDU1loL84YY&feature=youtu.be जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा स्थित छंजमुला में शनिवार और रविवार की मध्य रात्रि को आंती मुठभेड़ में शहीद सुरक्षाकर्मियों में 21 राष्ट्रीय राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल आशुतोष शर्मा, मेजर अनुज सूद, नायक राजेश, लांस नायक दिनेश के साथ जम्मू कश्मीर पुलिस के सब इंस्पेक्टर काजी पठान हैं. हालांकि इस पूरे मुठभेड़ में सुरक्षा कर्मी नागरिकों को बचाने में सफल रहे। मेजर अनुज सूद की शादी चार महीने पहले हुई थी। उनके पिता रिटायर्ड ब्रिगेडियर चंद्रकांत सूद ने कहा कि अनुज ने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया है। यह उसकी ड्यूटी और जो उसे प्रशिक्षण दिया गया था उसका हिस्सा था। मैं केवल उसकी पत्नी को लेकर दुखी हूं क्योंकि तीन-चार महीने पहले ही शादी हुई है। अनुज लोगों के जीवन की रक्षा के लिए ही बना था। हमे उनके पिता के ऐसे वि
Comments
Post a Comment