Posts

Showing posts from April, 2020

World Earth Day - 22April.

Image
     नमस्कार दोस्तों आज हम बात कर रहे है दुनियाँ मे  फैल कर महामारी का रूप ले चुके वायरस कोरोना की। आज दुनिया और हमारा देश इस बीमारी के दुष्प्रभावो से बेहाल हो चुका है और दुनिया की सभी सरकारे इस वायरस के रोक थाम और इलाज के लिए प्रयास रत है और हमारे मेडिकल के फील्ड से जड़े लोग अपना पूरी तरह योगदान दे रहे है और कहाँ जा सकता है की कुछ सकारात्मक नतीजे भी सामने आ  रहे है। लोग भी सरकार के द्वारा बताये नियमो का पालन कर  रहे और लोक डाउन का भी पालन कर रहे है और जो लोग ऐसा नहीं कर रहे है पुलिस उनसे करवाने का पूरा प्रयाश कर  रही  है और उम्मीद यही है कि  जल्दी ही इसकी रोकथाम हो सकेगी। एक  तरफ महामारी की वजह से सरकार द्वारा किये गये लॉक डाउन के कुछ दुष्प्रभाव तो साथ मे  कुछ सकारात्मक प्रभाव  भी देखने को मिल रहे है।  जिनके बारे मे इस विडिओ मे दर्शाया गया है।  English translation -              Hello friends, today we are talking about the corona virus which has taken the form of epidemic by spreading in the world.  Today, the world and our country are suffering from the ill effects of